हरियाणा में जाटों का आंदोलन जारी है। सरकार से वार्ता में गतिरोध के आज जाट आंदाेलनकारियों के तेवर कड़े नजर आए। रोहतक में जाट आंदोलनकारियों ने रोहतक-पानीपत स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। रोहतक के जसिया में अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के अध्यक्ष यशपाल शर्मा धरनास्थल पर पहुंचे और उन्हें सरकार से वार्ता के निमंत्रण को ठुकराने के कारण बताए। उन्होंने कहा कि सरकार नीयत साफ करे तभी अब वार्ता होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जाटों की मांगों के प्रति सही नीयत नहीं है। यही कारण है कि सरकार के कुछ मंत्री और भाजपा के विधायक व नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। यही कारण है कि हमने दूसरे दौर की बातचीत का न्यौता ठुकरा दिया.
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन के आज 19 वें दिन भी धरनों पर काफी संख्या में भीड़ रही।
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के बयान से पूरा जाट समाज नाराज है और जिस तरह की शर्तें हरियाणा सरकार ने रखी है उन शर्तों के साथ वार्ता नहीं हो सकती।
उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को कोर कमेटी की मीटिंग जसिया में बुलाई गई है, जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी। इस मीटिंग में सभी धरनों से 2-2 पदाधिकारी शामिल होंगे, जो भविष्य के आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।
0 comments:
Post a Comment