चुनाव तो आप लोगों ने बहोत देखे होंगे,हर चुनाव में मुद्दे होते है और जनता उन्ही के आधार पर वोट भी देती है.
लेकिन क्या कभी ऐसा इलेक्शन देखा है जहाँ मुदा जानवरो पर आ जाये.जिहां यहाँ बात कर रहे है UP चुनाव की.
जहाँ नेता एक दूसरे पर नाम न लेते हुए उनकी तुलना जानवरो से कर रहे हैं.
राजनीती को इतना गिरते हुए आपने कभी नही देखा होगा जितना आज कल देखने को मिल रहा है.
दरअसल बात तब शुरू हुई जब अखिलेश यादव ने अमिताभ बच्चन के गधे वाली विज्ञापन को बहाना बनाते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा इस पर मोदी ने जवाब दिया और खुद को जनता की सेवा करने वाला गधे से प्रेरक सेवक बताया.
वहीं अमित साहा ने विपकसियो की तुलना कसाब से करी तो इसका जवाब देते हुए अखिलेश ने क से कबूतर कह कर अमित साहा की चुटकी ली.
इन सब के बाद मैदान में आये राहुल गाँधी जो नरेंद्र मोदी को चूहा बताकर अपना स्कोर ऊपर कर गए.
बयानों की कतार यहीं नही रूकती पर सवाल ये है की क्या अब देश के प्रधान मंत्री और जनता के चुने नुमाइंदो के लिए यही मुद्दे रह गए?
अब इसका फैसला सिर्फ UP की जनता ही करेगी.
By-Sumit Punia
0 comments:
Post a Comment